– मामला बीईओ द्वारा अबैध वसूली का
नवादा : जिला प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया व अखबारों में छपी खबर पर भले ही संज्ञान न लिया जाय लेकिन एसीएस सिद्धार्थ ने भैया जी की खबर को काफी गंभीरता से लिया। उन्होंने समाहर्ता से मामले की जांच कर त्वरित प्रतिवेदन की मांग कर दी। मामला गोविन्दपुर प्रखंड उत्क्रमित मध्य विद्यालय खखन्दुआ के शिक्षकों से बीईओ दिगम्बर ठाकुर द्वारा अबैध वसूली का था।
एसीएस सिद्धार्थ ने खबर पर संज्ञान लिया तथा उन्होंने डीएम से अविलम्ब जांच प्रतिवेदन की मांग कर दी। उन्होंने जांच की जिम्मेदारी एडीएम को सौंपी तो उन्होंने स्वयं जांच न कर बीडीओ को भेज दिया।
आदेश की अवहेलना हुई तो डीएम भड़क गए और उन्होंने अधिकारियों की सभा में जमकर खरी खोटी सुनायी। बीडीओ द्वारा जांच प्रतिवेदन में क्या दिया गया गोपनीयता का हवाला देकर अधिकारी बताने से इंकार कर रहे हैं, लेकिन शिक्षकों ने उनके भ्रष्टाचार की लिखित शिकायत बीडीओ से की है। बहरहाल आगे क्या कार्रवाई होती है इस पर नजर बरकरार है।
भईया जी की रिपोर्ट