नवादा : जिले के राजगीर-बोधगया राजमार्ग पर नारदीगंज थाना क्षेत्र के वनगंगा के अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। घटना में बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान गया जिले के बथानी निवासी सरयू बरैय का 46 वर्षीय पुत्र श्रीकांत कुमार के रूप में की गयी है। घायलावस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज लाया गया। चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
उसके बाद पटना रेफर कर दिया गया। इसी बीच लेकिन, पटना जाने के दौरान रास्ते मौत हो गई। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार गया जिले के बथानी निवासी श्रीकांत कुमार बाइक से अपनी पुत्री का फार्म भरने के लिए इंटर कॉलेज नारदीगंज अपने घर से से जा रहा था।
इसी बीच जब वह बाइक से वनगंगा पहुंचा और बाइक रोककर सड़क किनारे बात कर रहा था ,तभी ट्रैक्टर ने बाइक को टक्कर मार दिया जिससे वह जख्मी हो गया। 112 ( दो) पर एसआई आफताब खान, चालक धनंजय कुमार,बीपीसी नित्यानंद ने वाहन को रोक दिया और जख्मी हालत में उसे सीएचसी नारदीगंज लेकर आये। घटना की जानकारी उसके परिवार को दिया गया। जख्मी हालत में सीएचसी में इलाज के बाद चिकित्सक ने सदर अस्पताल नवादा भेज दिया, जहां इलाज के बाद डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया। उसे इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।
भईया जी की रिपोर्ट