नवादा : नारदीगंज थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जगजीवन नगर के समीप पुलिया पार कर विद्यालय जा रहे दो छात्र पुलिया धंसने से जख्मी हो गए। दोनों जख्मी छात्रों को गंभीर हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने दोनों जख्मी छात्रों का प्राथमिक उपचार बाद एक छात्र शिवराज कुमार को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जख्मी छात्र की पहचान जगजीवन नगर निवासी सुरेन्द्र मांझी का 10 वर्षीय पुत्र शिवराज कुमार व वीरन मांझी क़ा 8 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार के रुप में की गई है।
पुलिया का निर्माण तीन दशक पहले हंडिया गांव जाने वाली पईन पर किया गया था, जो जर्जर हालत में था। घटना की सूचना मिलते ही लोग दौड़ पड़े। विद्यालय के शिक्षक विशाल चंद्रा के अलावा ग्रामीण दिलीप मांझी, लल्लू मांझी, दीपक मांझी, विकास मांझी, लालो मांझी तथा संजय मांझी समेत काफी संख्या में लोग पहुंचे और पुलिया में गिरे दोनों छात्रों को बाहर निकाला। उसके बाद तत्काल सीएचसी नारदीगंज में इलाज के लिए दाखिल कराया।
ग्रामीण कहते हैं कि यह पुल तीन दशक पुराना है, जो ध्वस्त होने के कगार पर था। दोनों बच्चे प्राथमिक विद्यालय जगजीवन नगर पुलिया पार कर जा रहे थे, इसी बीच पुलिया ध्वस्त होकर गिर गया। उसी पुलिया के नीचे दोनों बच्चे अंदर चले गए और पुलिया के मलवे बच्चे के उपर गिर गया, जिससे दोनों बच्चे दब गए। शोर शराबा सुनकर ग्रामीणों के साथ विद्यालय के शिक्षक पहुंचे और मलबे से दोनों बच्चे को बाहर निकाला। गनीमत रही कि अप्रिय घटना नहीं घटी। ग्रामीणों ने उक्त स्थल पर नए पुलिया निर्माण की मांग विभागीय अधिकारियों से की है।
भईया जी की रिपोर्ट