नवादा : जिले के गया -किउल रेलवे खंड पर नरहट थाना क्षेत्र के गारोबिगहा हाल्ट के पास अज्ञात की मौत ट्रेन से कटकर हो गयी। मौत की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान का हरसंभव प्रयास किया लेकिन असफल रहे। शव पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिए सुरक्षित सदर अस्पताल में रखा गया है। शव की पहचान नहीं हो सकी है।
थानाध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद पहचान के लिए शव को सुरक्षित रखा गया है। पहचान होते ही शव परिजनों के हवाले किया जायेगा। जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ ही सोशल मीडिया पर फोटो जारी किया गया है ताकि शव का पहचान कराया जा सके।
भईया जी की रिपोर्ट