नवादा : जिले में सड़क हादसे में पैरामेडिकल के छात्र की मौत हो गई जबकि छात्रा गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। जख्मी को बेहतर ईलाज के लिए पावापुरी बिम्स स्थानांतरित किया गया है। वारसलीगंज थाना क्षेत्र के शेरपुर रेलवे ओवरब्रिज के पास मार्टिन मिशन स्कूल की वैन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार युवती गंभीर रूप से घायल हो गई।
मृतक की पहचान शेखपुरा जिला कसार गांव के हिमांशु कुमार के पुत्र अभय कुमार के रूप में की गयी है। घटनास्थल से वाहन समेत चालक को हिरासत में लिया गया है। बताया जाता है कि दोनों बरबीघा पारा मेडिकल कॉलेज से वापस छात्रा को पहुंचाने वारिसलीगंज के साम्बे गांव लौट रहे थे। स्कूल वाहन से नम्बर प्लेट तक गायब पाये गये हैं। थानाध्यक्ष रुपेश कुमार सिंह ने शव पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप अग्रेत्तर कार्रवाई आरंभ की है।
भईया जी की रिपोर्ट