नवादा : ऐतिहासिक शीतल जल प्रपात ककोलत आने वाले पर्यटकों के अच्छी खबर है। ककोलत आने वाले पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए समय सारिणी में बदलाव किया गया है। यह बदलाव विसुआ संक्रांति यानी 14 अप्रैल से लगने वाले ककोलत मेला स्नान के दिन से लागू होगा। ककोलत जलप्रपात पर साप्ताहिक अवकाश के दिन में भी परिवर्तन किया गया है।
ककोलत जलप्रपात साफ सफाई के लिए मंगलवार के बजाय बुधवार पर्यटकों के लिए बंद रहेगा। इसके साथ ही आने वाले सैलानी अब सुबह सात बजे से संध्या पांच बजे तक ककोलत स्नान का आनंद ले सकेंगे। पहले यह सुविधा चार बजे संध्या तक ही थी। उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी ने बताया कि बदलाव की सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी गयी है। इसे 14 अप्रैल से लागू कर दिया जाएगा।
भईया जी की रिपोर्ट