नवादा : जिले के विभिन्न क्षेत्रों के साथ ही उग्रवाद प्रभावित रोह प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों आग से जानमाल के नुकसान की सूचना लगातार मिल रही है। ऐसे में मंगलवार को आदर्श प्राथमिक विद्यालय कुंजैला के स्कूली बच्चों ने गांव में अग्निकांड होने से बचा लिया। विद्यालय का अग्नि दस्ता इस तरह आग पर इस प्रकार काबू पा बड़ों- बड़ों के साथ-साथ, अग्निशमन दस्ता को भी मात दे दिया।
स्कूल के पिछवाड़े यानी पूर्व दिशा में स्थित बसेड़ में आग लगी थी। क्लास रूम से कुछ बच्चों ने आग को विकराल रूप होते देख कार्यालय में इसकी सूचना प्रधानाध्यापक अविनाश कुमार निराला को दी। फिर क्या था, विद्यालय के प्रधानाध्यापक के अलावा सुरेंद्र राउत, श्याम राज वर्मा, प्रमोद दयाल आदि शिक्षकों ने विद्यालय के अग्नि दस्ता वाले टीम के बच्चों के साथ आग बुझाने निकल पड़े।
हर छोटे-छोटे बच्चों के हाथों में वाटर बोतल, बाल्टी, टिन का डब्बा, ग्लास, मग आदि में पानी भर भर कर बुझाने में लग गए। आग की सूचना जब तक गांव पहुंचती शिक्षकों व बच्चों के द्वारा आग पर काबू पाया जा चुका था। बाद में आसपास के लोग भी आग बुझाने में अपना सहयोग दिए। शिक्षकों व बच्चों की इस बहादुरी वाले प्रयास की ग्रामीण जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। आग लगने पर घबराहट में न आएं। शांति से काम लें और आग पर काबू पाने के लिए तुरंत कदम उठाएं।
आग लगने की सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग या स्थानीय अधिकारियों को दें। यदि आग छोटी है और आपमें आत्मविश्वास है, तो आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन यंत्र या पानी का उपयोग करें। यदि आग बड़ी है या आपमें आत्मविश्वास नहीं है, तो सुरक्षित स्थान पर जाएं और आग की लपटों से दूर रहें। आग लगने पर दरवाजे और खिड़कियां बंद कर दें ताकि आग की लपटें और धुआं बाहर न निकले। आग लगने पर विद्युत उपकरणों को बंद कर दें ताकि आग की लपटें और बढ़ने से रोका जा सके।
भईया जी की रिपोर्ट