पटना : गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय, जमुहार के नारायण नर्सिंग कॉलेज ने इको इंडिया के सहयोग से बिहार की नर्सों के लिए ओरल कैंसर की रोकथाम, जांच और जागरूकता पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम हर पखवाड़े में आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम की शुरुआत प्रो. डॉ. के. लता, डीन सह प्रिंसिपल एनएनसी के स्वागत भाषण से हुई। प्रो. डॉ. श्वेता शर्मा वाइस प्रिंसिपल एनएनसी ने ओरल कैंसर पर कार्यक्रम का अवलोकन दिया जबकि सुश्री अनिला गोस्वामी उप सचिव, इको इंडिया ने इको इंडिया के बारे में संदेश दिया।
कार्यक्रम के उद्घाटन में मुख्य वक्ता के रूप में गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. महेंद्र कुमार सिंह ने दिया। ओरल कैंसर पर कार्यक्रम में गणपत विश्वविद्यालय, गुजरात के एसोसिएट प्रोफेसर रवि बरोट द्वारा मौखिक कैंसर के परिचय पर औनलाइन वैज्ञानिक सत्र दिया गया तथा मोहम्मद उमर एनएनसी द्वारा केस प्रेजेंटेशन दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन सुश्री नीकी मिंज, एसोसिएट प्रोफेसर, एनएनसी द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम समन्वयक सुश्री नंदिनी भूमिज, एसोसिएट प्रोफेसर थी। उन्होंने कहा कि नारायण नर्सिंग कॉलेज में कार्यक्रम के लिए उनके सहयोग हेतु इको इंडिया के महासचिव अलबिन मैथ्यू का आभार व्यक्त करते हैं। पहले दिन कार्यक्रम में कुल 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया।