जमुहार : नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, जमुहार के सामुदायिक चिकित्सा विभाग द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत सासाराम शहरी स्वास्थ्य एवं प्रशिक्षण केंद्र तथा अकोढ़ीगोला ग्रामीण स्वास्थ्य एवं प्रशिक्षण केंद्र क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।
नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के छात्रों ने सामुदायिक चिकित्सा विभाग के माध्यम से गर्भावस्था एवं स्तनपान करने वाली महिलाओं को इसके लाभों के बारे में एक संगोष्ठी का आयोजन किया। यह कार्यक्रम शिशुओं की देखभाल, उनके टीकाकरण एवं स्तनपान के संबंध में विस्तृत जानकारी देने के उद्देश्य किया गया। इस आयोजन में माताओं के बीच केवल स्तनपान के अभ्यास पर जोर देने, शिक्षित करने और इसके लाभों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए किया गया।
संगोष्ठी में मां के दूध और आहार के बारे में बहुमूल्य जानकारी दी गई और समुदाय के अच्छे स्वास्थ्य की आशा में इसके बारे में जागरूकता बढ़ाई गई। नारायण मेडिकल कॉलेज के सामुदायिक चिकित्सा विभाग की ओर से डॉक्टर अमूल्या स्वाति, प्रशिशु रिशु शैंडिल्या, राजीव रंजन, देवांशु यादव, श्रेया उपाध्याय, श्रेया राज ,प्रिया सिंह, आकाश, रौनक खंडेलवाल, मैत्री, विभूति, अर्चना कुमारी ने विशेष रूप से भूमिका निभाई।