चुनावी रंजिश में नालंदा में आज सोमवार की सुबह जदयू के एक पोलिंग एजेंट की धारदार हथियार से हत्या कर दिये जाने की खबर है। जानकारी के अनुसार परवलपुर थाना क्षेत्र के मउआ गांव में सुबह—सुबह माले प्रत्याशी समर्थकों ने जदयू के पोलिंग एजेंट अनिल प्रसाद को घेरकर उनपर हमला कर दिया। पहले उन्हें लाठी—डंडे से खूब पीटा गया और उसके बाद धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। हत्या के बाद समूचे नालंदा जिले में तनाव है। परिजनों ने हत्या का आरोप भाकपा माले प्रत्याशी संदीप सौरभ के समर्थकों पर लगाया है।
मृतक के परिजनों से जेडीयू सांसद ने की मुलाकात
इधर पुलिस ने चुनाव बाद हिंसा की इस घटना पश्चात समूचे थानाक्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी है। फिलहाल जदयू एजेंट के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। अपने एजेंट की हत्या की खबर मिलने के बाद जेडीयू जिलाध्यक्ष और सांसद कौशलेंद्र कुमार भी बिहारशरीफ सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिवार वालों से मुलाकात की। बताया जाता है कि अनिल कुमार बूथ नंबर 323 पर जदयू के पोलिंग एजेंट बनाये गए थे। उसी दौरान गांव के कुछ लोगों ने उन्हें धमकी दी थी कि काउंटिंग के बाद उन्हें देख लेंगे। यह भी कहा जा रहा है कि चुनाव के दिन इंडिया गठबंधन से उम्मीदवार संदीप सौरभ के समर्थकों से जदयू एजेंट की वोट देने को लेकर भी विवाद हुआ था।