नालंदा में मुख्यमंत्री नीतीश की पार्टी के एक नेता की बातचीत का ऑडियो और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह नौकरी लगवाने और मंत्री से अपने संबंध होने की बात कह रहा है। यह वायरल ऑडियो जदयू नेता विजयकांत का बताया जा रहा है जो वर्तमान में नालंदा जदयू व्यावसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष है। वायरल ऑडियो—वीडियो में यह नेता नौकरी लगाने के साथ ही जमीन दिलवाने और पुलिस से किसी शख्स को पकड़ कर थाने लाने की बात भी कर रहा है। वह इसमें खुद को सीएम की पॉवर रखने वाला व्यक्ति भी बता रहा है।
वायरल ऑडियो में नौकरी लगवाने व जमीन दिलवाने की बात
वायरल ऑडियो में कथित तौर पर जदयू नेता फोन पर किसी से बात करते हुए बोल रहा है कि—’हम कहते हैं आप गार्जियन के तौर पर हेल्प कीजिए। निखिल और उज्ज्वल को मैं ग्रामीण विकास में नौकरी लगा दूंगा। मंत्री जी हमारे अंदर में हैं। अभी एक भी रुपया नहीं लगेगा। अगर उसका उम्र बचा है तो उसकी भी नौकरी लगा देंगे। बहू और राजा को भी हम नौकरी लगवा दे रहे हैं। ग्रामीण विभाग में 1400 पोस्टिंग है जो कि हमारे अंडर में है। वायरल हो रहे ऑडियो में जदयू नेता आगे कह रहा है कि—’राजगीर में भी हम जमीन का कारोबार शुरु किए हैं। जमीन में भी हम एक रुपया प्रॉफिट नहीं लेंगे। उद्यमी योजना भी अप्लाई हो रहा है। उसमें भी पांच लाख रुपया माफ हो जाएगा। उसमें ब्याज भी नहीं लगेगा। उसमें भी हम लोन करवा देंगे। हमसे आपलोग हेल्प लीजिए। फोन पर उधर से दूसरे शख्स ने कहा कि आप क्या चाहते हैं बोलिए न। तो जदयू नेता ने कहा कि हमको कुछ नहीं चाहिए, बस जमीन में अपना शेयर चाहिए।
वीडियो भी हो रहा वायरल जिसमें पुलिस को दे रहा निर्देश
अब बात करते हैं इसी नेता के एक और वायरल कारनामे की। यह कारनामा एक वीडियो वाला है। वीडियो 11 जून की रात्रि सवा 9:15 बजे का और करीब 5 मिनट का है। इसमें जदयू नेता कह रहा है कि उससे बड़ा गुंडा इस शहर में कोई नहीं है। इतना ही नहीं वह पुलिस को यह निर्देश भी दे रहा है कि जिसमें वह अपने घरेलू विवाद के चलते खुद के भतीजे को पकड़ कर थाने लाने लाए। इतना ही नहीं जब पुलिस जांच कर रही होती है तो उसी क्रम में विजयकांत पुलिस पर अपने पॉवर का रौब झाड़ता है। जब महिला कांस्टेबल विजयकांत को शांत रहने के लिए कहती है तो विजयकांत पुलिस को यह कहता है कि हमको आप पहचानते हैं क्या? डायरेक्ट सीएम हैं हम यह मान कर चलिए आप। इसके बाद विजयकांत अपने ऊपर वाले पॉकेट से आई कार्ड निकाल कर महिला कांस्टेबल को दिखाता है।
हम लोग मुख्यमंत्री जी का डिजिटल कैंपेन चलाते हैं
जदयू नेता से जब वायरल वीडियो और आडियो के बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि हम लोग मुख्यमंत्री जी का काम करते हैं। मुख्यमंत्री जी का यह कहना है कि पूरा बिहार सीएम है। मैं भी नीतीश कुमार, यह एक डायलॉग है। हम लोग इसी पर काम कर रहे हैं क्योंकि हम लोग मुख्यमंत्री जी का डिजिटल कैंपेन चलाते हैं। आईटी सेल का मैं संयोजक हूं। पूरे बिहार का आदमी नीतीश कुमार है। और सीएम का पावर रखता है। बिहार की कोई भी जनता हो वह सीएम है यहां का, मुख्यमंत्री जी पूरे बिहार को अपना परिवार मान लिए हैं। पूरा बिहार उनके लिए काम कर रहा है और अपने आप को मुख्यमंत्री मान रहा है। इसलिए मैं भी अपने आप को नीतीश कुमार मानता हूं।