मुख्यमंत्री नीतीश के गृह जिला नालंदा से एक डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां छबीलापुर थानांतर्गत दोगी गांव में एक अधेड़ पति—पत्नी का अधजला शव उनके कमरे से बरामद किया गया। इस हत्याकांड का पता ग्रामीणों को तब चला जब मृतक का पुत्र आज सुबह बगल स्थित नए घर से अपने पुराने घर में माता—पिता की खोज खबर लेने पहुंचा। उसके माता पिता परिवार के पुराने घर में रहते थे, जबकि वह नए वाले घर में। घटना की सूचना मिलने के बाद एफएसएल की मदद से पुलिस छानबीन कर रही है।
पुलिस के मुताबिक दंपती का अधजला शव कमरे से बरामद किया गया है। इलाके को सील कर फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया है। फॉरेंसिक व अन्य साक्ष्यों की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का पता चल पाएगा। मृतक की पहचान 54 वर्षीय विजय प्रसाद और उनकी 50 वर्षीया पत्नी कांति देवी के रूप में की गई है। मृतक के पुत्र विपिन कुमार ने बताया कि वह गांव में ही अपने नए घर में था। जब वह सुबह पुराने घर आया तो उसने देखा कि घर का दरवाजा खुला हुआ है। नाली में खून बह रहा था। घर के अंदर जाने पर उसने अपने माता-पिता को उसने अधजले हालाता में पड़ा हुआ पाया। इसके बाद उसका शोर सुनकर वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।
जानकारी के अनुसार मृतक विजय प्रसाद बीती रात 10 बजे तक मंदिर में आयोजित भजन-कीर्तन में शामिल थे। संभावना है कि वहां उनके घर लौटने के बाद ही हत्याकांड को अंजाम दिया गया होगा। पुलिस ने शव के पास से एक दस्ताना भी बरामद किया है। पुलिस को घर की छत पर बचा हुआ भोजन भी पड़ा मिला है। फिलहाल दंपती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस ने मौके से कई साक्ष्य इकट्ठा कर उन्हें भी जांच के लिए भेजा है।