पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कहने से बिहार में 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी लागू है, इसके बावजूद नशाखोरी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। नशाखोरी के लिए बिहार में एक बार फिर से ब्राउन शुगर का कारोबार तेजी से फैल रहा है। ताजा मामला नालंदा के हिलसा थाना क्षेत्र के विधापुरी मोहल्ले का है। जहां ड्रग्स ओवरडोज से एक युवक की मौत हो गई है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी का माहौल कायम है।
ड्रग्स के ओवर डोज़ से हुई मौत
जानकारी के अनुसार नालंदा के हिलसा थाना क्षेत्र में ड्रग्स के ओवर डोज़ से एक युवक की मौत हो गई। युवक का संदिग्ध स्थिति में शव, बाइक व मोबाइल घर के पास एक खंडहरनुमा मकान से बरामद किया गया। युवक अरुण विश्वकर्मा के 18 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार उर्फ दिलखुश है। घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है।
खंडहर में मिला शव
घटना के संबंध में युवक का भाई गुलशन कुमार ने बताया वह नशाखोरी का आदी था। इसीलिए जब वो नशा कर के घर आया तो पिता ने डांट फटकार लगायी। तो गुस्से में घर से भाग गया। उसके बाद नशा का ओवरडोज लेने की वजह से उसकी मौत हो गई। घर नहीं आने के कारण से उसकी खोजबीन की गई लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं मिला। खंडहर से बदबू आने के बाद वहां टॉर्च जलाकर देखा तो भाई का शव पड़ा हुआ था।