नालन्दा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना नालंदा जिला के मानपुर थाना क्षेत्र इलाके के नेवाज़ीबीघा गांव की है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की हत्या साइबर फ्रॉड के मामले को लेकर की गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कोई कार्रवाई की जायेगी।
जानकारी के अनुसार, मानपुर थाना क्षेत्र इलाके के नेवाज़ीबीघा गांव में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी है। हत्या के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है। वहीँ, लोगों का कहना है कि युवक पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाकर बदमाशों ने हत्या कर उसके बाइक को आग के हवाले कर दिया। परिजनों ने युवक की हत्या मामले में साइबर अपराधियों पर आरोप लगाया है।
परिजनों ने बताया कि नेवाजी बीघा गांव के आसपास साइबर अपराधियों की तूती बोलती है। युवक ने साइबर अपराधियों की सूचना पुलिस को दी थी। इसी से गुस्साए साइबर अपराधियों ने कंचनपुर गांव से उसका अपहरण कर 12 घंटे अपने पास रखने के बाद लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी और उसके बाद शव को घोड़ा घाट इलाके में फेंक दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की बात कही।