नालन्दा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में दर्जनों की संख्या में आए नकाबपोश बेख़ौफ़ अपराधियों ने दिनदहाड़े बीचा सड़क पर खूब अंधाधुंध गोलीबारी की। कई गाड़ियों के शीशा भी फोड़े। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल कायम है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है, लेकिन अभी तक कुछ भी साफ़ नहीं हो पाया है। वही,स्थानीय लोगों का कहना है कि कल दो पक्षों में मारपीट हुयी थी। हो सकता है कि उसी को लेकर यह फायरिंग की गई।
जानकारी के अनुसार, बिहार थाना क्षेत्र के नीमगंज महादेवा स्थान के पास दर्जनों की संख्या में आये नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े खूब फायरिंग की इस दौरान कई गाड़ियों के शीशा फोड़े और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद से इलाके में खौफ का माहौल कायम है। सूचना के बाद घटना स्थल पर दल बल के साथ पहुंचे बिहार थानाध्यक्ष राम शंकर सिंह ने स्थिति का जायजा लिया, लेकिन घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
घटना के संबंध में स्थानीय और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दो दिन पूर्व महलपर चौक पर शाम को दो नीमगंज निवासी पप्पू कुमार और सोनू कुमार तकिया का वार्ड सदस्य के साथ विवाद के बाद मारपीट की घटना हुई थी। उसी के आवेश में गुरुवार की अहले सुबह घर पर चढ़कर दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग की गई और गाड़ी का शीशा फोड़ा गया।