नालंदा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में बुधवार की देर शाम अस्थावां थाना इलाके के चुलहारी गांव में बेख़ौफ़ अपराधियों ने लापता आरएमपी डॉक्टर की ईंट-पत्थर से कूच-कूच कर हत्या कर दी। इस घटना के बाद परिजनों के द्वारा पुलिस पर गली गलौज करने और शिकायत दर्ज नहीं करने का गंभीर आरोप लगाया है। वहीँ, घटना की खबर के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। और परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
पुलिस नहीं सुनी फ़रियाद, रास्ते में मिली लाश
जानकारी के अनुसार, 24 वर्षीय डॉक्टर सुमन गिरि रात में घर नहीं पहुंचे, तो बाद मृतक का भाई गुमशुदगी का शिकायत करने पुलिस स्टेशन पहुंचे, लेकिन वहां उनकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। बदले में पुलिस द्वारा गाली-गलौज देकर भगा दिया गया। परिजनों का पुलिस पर आरोप है कि बुधवार को ही वो अपनी फरियाद लेकर थाना गए लेकिन, उनकी शिकायत नहीं सुनी गई और सुबह आने की बात कहकर भगा दिया गया। लेकिन, जब वो लोग लौट रहे थे तो रास्ते में उसके भाई की बाइक दिखी। आसपास खोजबीन करने के बाद झाड़ी में उसका शव पड़ा हुआ था।
आश्वासन के बाद शव को कब्जे में लिया गया
डॉक्टर की हत्या की जानकारी मिलते ही आक्रोशित परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही करने का गंभीर आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि अगर समय रहते उनकी शिकायत पर पुलिस सक्रिय हो जाती तो शायद सुमन गिरि की हत्या नहीं होती। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को आक्रोशित ग्रामीणों ने शव उठने नहीं दिया है। हालांकि, पुलिस ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।