नालंदा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में बेख़ौफ़ अपराधियों ने छत पर सो रहे बुजुर्ग की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। घटना नालंदा जिले के धर्मपुर गांव की है। बदमाशों ने बांस की सीढ़ी के जरिए पीछे से छत पर चढ़कर वारदात को अंजाम तक पहुंचाया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने जख्मी बुजुर्ग को इलाज के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, नालंदा जिले के हिलसा थाना क्षेत्र में धर्मपुरा गांव निवासी 75 वर्षीय सुरेंद्र यादव अपने घर के छत पर सो रहे थे। तभी घर के पीछे से कुछ अपराधियों ने बांस की सीढ़ी के सहारे छत पर सो रहे सुरेंद्र यादव पर गोलियां बरसाई और फरार हो गए। गोली की आवाज सुनकर घर के लोग आये तो देखा कि सुरेंद्र यादव खून से लथ-पथ कराह रहे थे। इसके बाद परिजनों द्वारा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस की मदद से बुजुर्ग को इलाज के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
घटना के संबंध में हिलसा थाना की पुलिस ने बताया कि सूचना के बाद हमलोग मौके पर पहुंची और जख्मी बुजुर्ग को इलाज के लिए हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया। मृतक सुरेश यादव धर्मपुर गांव के रहने वाले थे और वो अपने घर की छत पर सो रहे थे। तभी, घर के पीछे से चढ़कर घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहार शरीफ भेज गया है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।