नालंदा : दो दिनों से लापता युवती का पाइन में शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। जानकारी के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले से छानबीन करने में जुट गई है। घटना नालंदा जिले के कराय परसुराय थाना क्षेत्र की है। घटना के बाद से परिजनों में चीख पुकार के साथ माहौल ग़मगीन बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार, नालन्दा जिले के करायपरसुराय थाना क्षेत्र कराय गांव निवासी पवन कुमार की 23 वर्षीय पत्नी सबिता कुमारी के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। घटना के संबंध में मृतका के पति ने बताया कि रविवार की सुबह घर से शौच के लिए बिना बताए निकली थी, उसके बाद वह घर नहीं लौटी. परिजनों ने काफी खोजबीन के बाद जब उसका पता नहीं चला तो करायपरसुराय थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया था।
घटना के संबंध में नगरनौसा थानाध्यक्ष पवन कुमार पंकज ने मीडिया से बताया कि अहले सुबह सड़क पर टहलने निकले ग्रामीणों से सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तो देखा की पाइन में एक युवती का शव पड़ा हुआ है। हत्या की आशंका से पहचान के लिए आसपास के लोगों इक्कठे हो गए। जिसके बाद पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को बाहर निकाला और पहचान करा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया। मालूम हो कि बिहार में अपराधी बेलगाम है, इसपर अंकुश लगाना पुलिस प्रशासन के लिए भारी चुनौती बनी हुई है।