पटना : बिहार में अपराध कंट्रोल पुलिस के लिए मील का पत्थर सावित हो रहा है, पुलिस इस पर लगाम लगाने में पूरी तरह से असफल है। आये दिन अपराधी बेख़ौफ़ होकर किसी भी घटना को अंजाम तक पहुंचाने में तनिक भी खौफ नहीं खा रहे हैं। ताजा खबर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा से है जहां, दो अलग-अलग इलाकों से एक युवक और एक गर्भवती महिला का शव बरामद हुआ है। युवक का शव रहुई थाना क्षेत्र के मईफरीदा गांव के झाड़ी से वहीं, महिला का शव हिलसा थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव के खंदा स्थित सूखे पाइन से बरामद हुआ है। मृतक युवक की पहचान अस्थावां थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव निवासी तनिक यादव के पुत्र ललित यादव के रूप में की गई। ललित यादव घर से पिछले तीन दिनों से गायब था।
मिली जानकारी के अनुसार अस्थावां थाना क्षेत्र के डुमरावां गांव निवासी तनिक यादव के पुत्र ललित यादव का शुक्रवार की सुबह मई फरीदा गांव के खंदा में झाड़ी से शव से मिला है। लेकिन, मौत के कारण का पता नहीं लगाया जा सका है। वहीँ, मृतक के परिवार बालों का कहना है कि ललित यादव को पीट-पीटकर हत्या की गई है। रहुई के थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पस्ट हो पायेगा कि मौत का कारण क्या है या कैसे हुई है।
वहीँ, 20 वर्षीय अज्ञात गर्भवती महिला का शव हिलसा थाना क्षेत्र अरपा पंचायत के मकनपुर गांव के खंदा स्थित सूखे पाइन से मिला है। ग्रामीणों ने का कहना है कि जल जीवन हरियाली के तहत मकनपुर गांव के खंदा में पाइन की उढाई हो रही है। इसी दौरान वहां स्थित मजदूर ने महिला का शव फेंका हुआ होने की जमकारी लोगों को दी जिसके बाद वहीँ और भी स्थानीय लोगों इकठ्ठा हो गए जिसके बाद इस मामले की जानकारी स्थानीय हिलसा थाना को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि शव की पहचान की कोशिश की जा रही है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।