नालंदा : बहन को बिहार पुलिस की परीक्षा दिलाने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। नूरसराय थाना इलाके के चौहान मोड़ के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। और बहन गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीँ, बहन की इलाज निजी नजदीकी अस्पताल में कराई जा रही है।
जानकारी अनुसार, युवक थरथरी थाना क्षेत्र के कोसियावां गांव से बहन को लेकर परीक्षा दिलाने शेखपुरा जा रहा था। इसी दौरान नूरसराय थाना इलाके के चौहान मोड़ के समीप अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि बाइक पर सवार युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गई। गंभीर हालत में निजी क्लीनिक में उसका इलाज चल रहा है। मृतक नूरसराय थाना इलाके के बाराखुर्द गांव निवासी देवानंद पासवान का पुत्र तूफान पासवान है।