सहरसा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें छठ पर आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक कलाकार युवक को मंच पर सांपों के साथ नागिन डांस करना बहुत भारी पड़ा। मंच पर डांसर कलाकार सांप के साथ पोज बदल—बदल कर नाच रहा था। तभी अचानक जहरीले कोबरा ने उसे मंच पर ही डंस लिया। उसके बाद युवक वहीं स्टेज पर चक्कर खाकर गिर पड़ा। उसे पहले तो स्थानीय लोग एक झाड़—फूंक करने वाले के पास ले गए। लेकिन तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत स्थिर है।
इस पूरे कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि डांस कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर सांप के दो टोकरे मंच पर लाए जाते हैं। फिर पीछे बैकग्राउंड में नागिन म्यूजिक के साथ ही इन सापों के टोकरे को खोल दिया जाता है और एक कलाकार सांपों को देखकर तरह—तरह के ऐक्शन में नाच करने लगता है। टोकरे में ही कुंडली मार दो सांप धुन पर लहराने लगते हैं। और फिर अचानक एक सांप को कलाकार अपने हाथ में उठा लेता है। इसी दौरान उसके हाथ वाले ने सांप ने फूंफकार मार उसे डंस लिया।
यह वाकया सहरसा के सत्तरकटैया प्रखंड स्थित रकिया बिजलपुर के वार्ड नंबर छह का बताया जा रहा है। सांप द्वारा कलाकार युवक को डंसने के बाद वहां हड़कंप मच गया। कलाकार की तबीयत बिगड़ती देख लोग एक झाड़—फूंक करने वाले को वहां लाते हैं। लेकिन कोई सुधार होता नहीं दिखने के बाद उसे तुरंत सदर अस्पताल ले जाया जाता है। सर्पदंश के शिकार युवक की पहचान मधुपुरा के गम्हरिया थानांतर्गत चिकनी गांव के रहने वाले गौरव कुमार शर्मा के रूप में की गई है।