मुजफ्फरपुर में एक वार्ड पार्षद की गुंडई का वीडियो सामने आया है जिसमें वह एक हार्डवेयर दुकान में घुसकर उसके मालिक पर पिस्टल तानकर गाली देते हुए कह रहा है कि—’एतना गोली मारेंगे…पहचानता है मुझे.. केकर बेटा है रे..?’ इस वीडियो को अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश और भाजपा की एनडीए सरकार से सवाल किया है कि क्या यह ‘मंगलराज’ का कृत्य है।
वीडियो दो दिन पहले का है जिसमें मुजफ्फरपुर नगर निगम के वार्ड 10 के पार्षद अभिमन्यु चौहान अपने समर्थकों के साथ हार्डवेयर दुकानदार से गाली गलौज और मारपीट करते दिख रहे हैं। इस दौरान वे पिस्टल भी तान देते हैं। करजा थाना के पकोही गांव निवासी दुकानदार जितेंद्र कुमार ने इस संबंध में पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए इंसाफ की गुहार लगाई है।