मुजफ्फरपुर के पारू थानांतर्गत कोरिया निजामत गांव में जमीनी विवाद को लेकर देर रात दो पक्षों के बीच जामकर मारपीट और गोलीबारी की खबर है। इस घटना में 38 वर्षीय जितेंद्र कुमार भगत की गोली लगने से मौत हो गई जबकि दोनों पक्षों के कुल छह लोग घायल हो गए। घायलों में से तीन की हालत गंभीर बताई जाती है। सभी घायलों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर किया गया है। फायरिंग की घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। एहतियात के तौर पर पुलिस गांव में कैंप कर रही है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि कोरिया निजामत गांव में लंबे समय से दो पक्षों के बीच जमीन के एक टुकड़े को लेकर विवाद चल रहा था। देर रात इस विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। पहले गाली-गलौज और मारपीट हुई। फिर इसके बाद एक पक्ष ने हथियार निकालकर फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगने से जितेंद्र भगत की मौके पर ही मौत हो गई। उसके पेट में गोली लगी थी जिससे काफी खून बह गया और उसने दम तोड़ दिया। गोलीबारी में जयप्रकाश भगत, महेश राम, प्रिंस कुमार, रवि भूषण और अन्य लोग गोली लगने से घायल हो गए।
पारू थाना प्रभारी मोनू कुमार ने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। घटना में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। गांव में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।