मुज़फ्फरपुर में बीती देर रात एक शिक्षक की नग्न हालत में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सकरा थाना क्षेत्र के विशनपुर बघनगरी गांव में एक शिक्षक जब दो—तीन दिन से बच्चों को पढ़ाने नहीं आया तो ग्रामीणों ने उसके घर जाकर देखा तो सभी सन्न रह गए। शिक्षक अपने घर के एक कमरे में नग्न हालत में बेजान पड़ा हुआ था। शिक्षक की पहचान 45 वर्षीय दिलीप राय के रूप में की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पत्नी दो बच्चों के साथ रहती है अलग
ग्रामीणों ने बताया कि दिलीप राय गांव के बच्चों को ही ट्यूशन पढ़ाते थे। पिछले तीन दिनों से वह पढ़ाने नहीं आए थे। सोमवार की देर शाम गांव के लोग हाल जानने उनके घर पहुंचे। कई आवाजें देने के बाद भी जब वे बाहर नहीं निकले तो लोगों ने दरवाजा तोड़ा। ग्रामीणों ने देखा कि एक कमरे की फर्श पर शिक्षक की नग्न लाश पड़ी थी। इसकी सूचना तत्काल सकरा पुलिस को दी गई। पुलिस अनुसंधान कर रही है।
मौत की वजह पोस्टमार्टम से होगा स्पष्ट
ग्रामीणों के अनुसार शिक्षक की पत्नी अपने दो बच्चों के साथ दिल्ली में रहती हैं। शिक्षक का संबंध पत्नी से बेहतर नहीं था। पुलिस का कहना है कि मृतक का शव नग्नावस्था में फर्श पर पड़ा होना शक पैदा कर रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मौत की वजह हत्या है या कुछ और।