मुजफ्फरपुर के सकरा में एक मां और बेटी की हत्या कर उनके शवों को सांसद और केंद्रीय मंत्री के घर के पीछे लीची के पेड़ पर टांग देने की खबर है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। हत्यारों ने दोनों की लाश को लीची के बागान में पेड़ पर लटका दिया। पेड़ पर शव टंगे होने की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। इस वारदात को मुजफ्फरपुर के सकरा थानांतर्गत पिलखी गजपति पंचायत के वार्ड संख्या 8 में अंजाम दिया गया। सकरा थाना प्रभारी राजू पाल का करना है कि शव की पहचान के लिए मां बेटी की फोटो को सभी थानों में सर्कुलेट किया गया है।
जिस जगह वारदात को किया गया, वह मुजफ्फरपुर के सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी के आवास के पीछे लीची बागान है। अब तक दोनों शवों की पहचान नहीं हो सकी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शवों को एक साथ फंदे से लटका देख स्थानीय लोगों में दहशत है। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया है, जो आगे की जांच करेगी। जानकारी के अनुसार आज सुबह-सुबह लोगों की नजर लीची के पेड़ पर लटकी दोनों लाशों पर पड़ी। इसके बाद लोगों की भीड़ वहां जुट गई। थाने को खबर दी गई, फिर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई।
घटना के बाद इलाके में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। कुछ लोग इसे खुदकुशी बता रहे हैं, जबकि ग्रामीणों का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं है। क्या मरने के बाद कोई खुद से पेड़ पर चढ़कर लटक सकता है? ये साफ—साफ मर्डर का मामला है। जिस तरह से दोनों शवों को पेड़ से लटकाया गया है, वह किसी एक व्यक्ति का भी काम नहीं हो सकता। इसके लिए कई लोग वारदात में शामिल हो सकते हैं। मुजफ्फरपुर के ग्रामीण एसपी ने बताया कि मृतकों की पहचान के प्रयास जारी हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है जिससे मौत की असली वजह का पता चल सकेगा।