मुजफ्फरपुर में बिजली विभाग का ऐसा कारनामा सामने आया जससे हर कोई हैरान है। यहां एक मजदूर को बिजली विभाग ने 31 लाख का बिल थमा दिया है। आश्चर्य यह कि मजदूर न तो कोई फैक्ट्री चलाता है, न कोई प्लांट वह संचालित करता है। मजदूर अपने घर में केवल 4 बल्ब और 2 पंखे इस्तेमाल करता है। ऐसे में बिजली का बिल 31 लाख। यह वाकया किसी के भी होश उड़ाने के लिए काफी है।
मुजफ्फरपुर में बिजली विभाग का कारनामा
मामला मुजफ्फरपुर के पियर थाना क्षेत्र के सिमरा पंचायत के वार्ड संख्या 9 का है। यहां मजदूर अपने घर में परिवार संग रहता है। उसके घर में 2 पंखे और चार-पांच बाल जलते हैं। लेकिन इस साधारण मजूदर को दो महीने का बिजली बिल 31 लाख रुपये जमा करने को कहा गया है। अब मजदूर के होश उड़े हुए हैं और वह परेशान है।
बिल जमा नहीं करने के कारण बिजली विभाग ने उसके घर की बिजली भी काट दी है। उसका पूरा परिवार फिलहाल अंधेरे में गुजर कर रहा है। बिजली का कनेक्शन मजदूर की पत्नी फूला देवी के नाम से है। मजदूर लगातार बिल सुधरवाने के लिए बिजली विभाग का चक्कर लगा रहा है। सारा झमेला दो महीने पहले मजदूर के घर में स्मार्ट मीटर लगाने के बाद शुरू हुआ। दो महीने तक उसके घर की बिजली आपूर्ति होती रही। फिर अचानक उसकी बिजली काट दी गई।