मुजफ्फरपुर में पिछले एक सप्ताह से ग्रामीणों के लिए आतंक की वजह बना सियार आज मंगलवार की सुबह एक खेत में मारा गया। बीते सप्ताह से अब तक इसने 20 लोगों को काट खाया था। आज भी सुबह इसने खेत घुमने और शौच के लिए निकले ग्रामीणों पर जब हमला किया तब उन्होंने घेरकर इसे लाठी—भाला से पीटकर मार डाला। घटना कुढ़नी प्रखंड के पुरुषेत्तमपुर गांव की है।
सियार के मारे जाने के बाद पुरुषेत्तमपुर और आसपास के गांव के लोगों ने राहत की सांस ली।
पिछले एक सप्ताह से इस सियार ने मुसहरी और कुढ़नी ब्लॉक के कई गांवों में उत्पात मचा रखा था। कई गांवों में वन विभाग ने इसे पकड़ने के लिए पिंजड़ा लगाया था। लेकिन यह किसी छलावे की तरह गायब होकर हमले कर रहा था। आज सुबह आखिरकार यह सियार परेशान गांववालों के हत्थे चढ़ गया। मुजफ्फरपुर के शेरपुर बंगरा गांव में इस सियार ने लगभग एक दर्जन बच्चों को काटकर जख्मी कर दिया था।