मुजफ्फरपुर के मुशहरी थाना इलाके में आज गुरुवार की सुबह मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप के पास स्थित एक घर पर अंधाधुंध फायरिंग कर हलचल मचा दी। यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस इस घटना को जमीन विवाद और रंगदारी से जुड़ा बताते हुए मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि दहशत फैलाने की नियत से बाइक सवार दो बदमाशों ने मुशहरी के रोहुआ में व्यस्त रोड किनारे पेट्रोल पंप के निकट स्थित एक कैंपस में उसके गेट पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके से कई खोखे जब्त किए हैं। मामला जमीन विवाद का है और इसे लेकर हाल ही में डिप्टी सीएम और राजस्व मंत्री विजय सिन्हा से भी शिकायत की गई थी। बताया जाता है कि भू माफिया की नजर इस प्रॉपर्टी पर है और वे इसे हथियाना चाहते हैं।
सीसीटीवी फुटेज से पहचान की कोशिश
जानकारी के अनुसार आज गुरुवार सुबह जब लोग अपने रोजमर्रा के काम कर रहे थे, तभी अचानक गोलियों की आवाज से वे चौंक गए। एक मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश मौके पर पहुंचे, पिस्तौल निकालीं और एक घर पर कई राउंड गोलियां चलाईं। बदमाश कुछ ही पलों में मौके से फरार हो गए। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकले, लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे। खुलेआम गोलीबारी से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। गनीमत रही कि फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ। इस सनसनीखेज फायरिंग की पूरी घटना पास के एक CCTV कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में साफ दिख रहा है कि कैसे बाइक सवार बदमाश बेखौफ होकर गोलियां चलाते हैं और फिर तेजी से मौके से फरार हो जाते हैं। यह CCTV वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।
भू माफिया की इस महंगी प्रॉपर्टी पर नजर
जिस घर को निशाना बनाया गया, वह बावन बीघा के रहने वाले सतीश कुमार ठाकुर का है। घर के मालिक को शक है कि फायरिंग जमीन के विवाद और रंगदारी की मांग के कारण की गई है। उन्होंने बताया कि लंबे समय से जमीन का विवाद चल रहा है और इस मामले में पहले ही थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। पीड़ित सतीश कुमार ठाकुर ने बताया कि उन्होंने कुछ समय पहले रंगदारी की मांग को लेकर मुशहरी थाने में FIR दर्ज कराई थी। हाल में डिप्टी सीएम और राजस्वी मंत्री विजय सिन्हा के दौरे के समय उनसे भी इसकी शिकायत की गई थी और मामला उनके समक्ष भी रखा गया था। इस सबके बावजूद विवाद सुलझा नहीं। उनका आरोप है कि बदमाशों ने उन्हें डराने और उन पर दबाव बनाने के इरादे से यह हमला किया। इधर सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पूरे इलाके को घेर लिया है और जांच शुरू कर दी है। मौके से गोलियों के कई खाली खोखे बरामद किए गए हैं।