मुजफ्फरपुर में आज एक कोचिंग क्लास के दौरान फायरिंग की खबर है। फायरिंग में गोली एक छात्रा की कमर में लगी जिससे वह घायल हो गई। घटना जिले के सकरा थाना क्षेत्र स्थित रामकृष्ण पंचायत के एक कोचिंग की है। जब गोली चली उस वक्त क्लास में छात्र—छात्राओं को अंग्रेजी पढ़ाई जा रही थी। अचानक गोली की आवाज गूंजी और 11वीं की छात्रा की कमर से खून निकलने लगा। बताया जाता है कि गोली कोचिंग क्लास के ही किसी छात्र ने चलाई है। पुलिस घटना के वक्त क्लास में मौजूद सभी लड़कों से एक—एक कर पूछताछ की तैयारी कर रही है।
घायल छात्रा ने बताया कि पता नहीं किधर से गोली आई। क्लास में कुल 15 बच्चे पढ़ रहे थे। पिछली बेंच पर कुछ लड़के बैठे हुए थे। आशंका है कि इन्हीं लड़कों में से कोई एक छात्र पिस्तौल लेकर पढ़ाई करने कोचिंग आया था और उसी ने गोली चलाई हो।घायल घायल छात्रा को बैरिया स्थित निजी अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। सूचना पर पुलिस और बच्ची के परिजन अस्पताल पहुंचे और उससे सारे वाकये की जानकारी ली। बच्ची के बयान के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।