मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने एक कारोबारी को बीच सड़क सरेआम गोली मार दी। घटना मिठनपुरा थाना क्षेत्र के बीएमपी-6 और भारत माता चौक के बीच की बताई जा रही है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। कारोबारी को गोली मारे जाने का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि गोली लगने के बाद कारोबारी सड़क पर गिर गए। डीएसपी टाउन वन सीमा देवी ने बताया कि कारोबारी को चार गोलियां मारी गई हैं। उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस को आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की कुछ जानकारी मिली है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जख्मी कारोबारी का नाम वीरेश पोद्दार बताया जाता है।
प्लाईवुड कारोबारी को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। कारोबारी वीरेश पोद्दार के परिजनों ने बताया कि वह प्रिंस्टाइन स्कूल के पास थे और घर से निकलकर सामान खरीदने गए थे। इस दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उन पर अचानक हमला कर दिया और फिर मौके से फरार हो गए। हमले में वीरेश को कुल चार गोलियां लगी हैं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने बताया कि वह रोज की तरह सुबह घर से निकलते थे। परिजनों का कहना है कि वीरेश का किसी से कोई विवाद भी नहीं था। परिजनों ने मांग करते हुए कहा कि पुलिस मामले की जांच कर बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजे।
डीएसपी टाउन वन सीमा देवी ने बताया कि कारोबारी को चार गोलियां मारी गई हैं। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। परिजनों से जानकारी ली जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की कुछ जानकारी मिली है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।