राजधानी पटना में बिहार पुलिस का इकबाल पूरी तरह खत्म साबित करते हुए बेखौफ अपराधियों ने एक मिनी मार्ट के मालिक को मार डाला। अभी पटना पुलिस ने खेमका हत्याकांड को सुलझा लेने का दावा ही किया था कि अपराधियों ने एक और व्यवसायी की हत्या कर नई चुनौती पेश कर दी है। हत्या की इस ताजा वारदात में क्रिमिनलों ने पटना के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के पूर्वी अशुचक में एक मिनी मार्ट के मालिक की उसके घर के अंदर घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान तृष्णा मिनी मार्ट के मालिक विक्रम कुमार झा के रूप में की गई है। इस हत्याकांड को बीती देर रात तब अंजाम दिया गया जब वे दुकान से आने के बाद अपने घर में आराम कर रहे थे।
घर मे घुसकर वारदात को दिया अंजाम
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक विक्रम झा दरभंगा के लहेरियासराय के रहने वाले थे। वे पटना के रामकृष्ण नगर थाना इलाके में किराए के मकान में अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रहकर मिनी मार्ट दुकान चलाते हुए अपना जीवन यापन कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने वारदात के बाद घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए पटना के NMCH पहुंचाया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही थी। वहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच और पूछताछ शुरू की। फिलहाल आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। घटनास्थल पर सदर एसडीपीओ और आसपास के कई थानों की पुलिस छानबीन कर रही है। आसपास के लोगों ने बताया कि बाइक सवार तीन बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया और आराम से फरार हो गए।
व्यापारी वर्ग मे डर और पुलिस से नाराजगी
इस हत्याकांड से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विक्रम झा मिलनसार और बेहद सरल स्वभाव के व्यक्ति थे, जिनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। घटना के बाद से व्यापारी वर्ग में भी भय और आक्रोश व्याप्त है। सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर FSL की टीम को बुलाया गया है और पुलिस अनुसंधान कर रही है। मौके से पुलिस ने एक खोखा बरामद हुआ है। मृतक को कितनी गोलियां लगी हैं, इसकी अभी पुष्टि नहीं हुई है। उधर लोगों ने पटना में लगातार बढ़ रहे अपराधों और व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर गहरी नाराजगी जताई। उनका कहना है कि राजधानी में अपराधी अब बेखौफ होकर हत्याएं कर रहे हैं, जबकि पुलिस की सक्रियता केवल कागजों तक सिमट कर रह गई है।