पूर्वी चंपारण में एक बाद फिर गोलियों की गूंज सुनाई देेने लगी है। आज गुरुवार को मोतिहारी के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने एक ठेकेदार और जमीन कारोबारी विवेक सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। रिटायर्ड फौजी पुत्र ठेकेदार विवेक सिंह रघुनाथपुर थानांतर्गत अरेराज ओपी क्षेत्र के रढ़िया गांव का रहने वाला था। वारदात को रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर चौक के पास अंजाम दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ठेकेदार विवेक सिंह जैसे ही अपनी बाइक पर लक्ष्मीचौक के निकट पहुंचे, एक दूसरी बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनके सिर में गोली मार दी। विवेक सिंह वहीं गिर पड़े और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
एसपी समेत तमाम थानों की पुलिस पहुंची, तनाव
मृतक विवेक सिंह ठेकेदारी के साथ कुरियर और जमीन खरीद-बिक्री का भी कारोबार करता था। अभी पिछले माह ही उसकी पिपराकोठी थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव में शादी हुई थी। उसके पिता संजय ठाकुर आर्मी से रिटायर हो चुके हैैं। विवेक सिंह उनका इकलौता पुत्र था। इधर घटना की जानकारी मिलते ही मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात, डीएसपी सदर जीतेश पांडेय समेत कई अफसर विभिन्न थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी के अनुसार प्रथम दृष्टया आपसी रंजिश में हत्या किए जाने की बात सामने आ रही हैं।
बाइक सवार बदमाशों ने कनपटी में मारी गोली
बताया जाता है कि बदमाशों ने विवेक सिंह को नजदीक से कनपटी में गोली मारी और देखते ही देखते फरार हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। मोतिहारी ने इस हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन करते हुए हत्यारों को शीघ्र दबोचने का आदेश दिया है। घटना के बाद इलाके में तनाव कायम हो गया है। विवेक सिंह कई विभागों में ठेकेदारी का काम करता थ। इसके अलावा वह एक कुरियर प्वाइंट भी संचालित करता था।
फोन कर बुलाया… फिर निकट से धांए-धाएं
घटनास्थल पर एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है। मोतिहारी सदर एसडीपीओ जितेश पांडे ने मामले में जल्द खुलासा करने का दावा किया है। घटना के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है। मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि विवेक सिंह हत्याकांड में एसआईटी और एफएसएल की टीम जांच में जुटी है। आशंका है कि अपराधियों ने फोन कर विवेक सिंह को वहां बुलाया और फिर उसे गोली मार दी।