अपराधियों का मनोबल किस कदर बढ़ा हुआ है, इसकी बानगी आज सुबह तब फिर देखने को मिली जब बदमाशों ने राजधानी पटना के मशहूर निजी पारस अस्पताल के ICU में घुसकर वहां भर्ती एक कैदी की सरेआम हत्या कर दी। जिस शख्स पर हमला किया गया, वो जेल से पैरोल पर निकला था और इलाज के लिए पारस अस्पताल में भर्ती था। इस घटना के बाद पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव भी वहां पहुंचे और अस्पताल के अंदर जाना चाहा। लेकिन पुलिस ने उन्हें बाहर ही रोक दिया। मृतक कैदी का नाम चंदन मिश्रा बताया जाता है जो इलाज के लिए पैरोल पर जेल से बाहर आकर पारस अस्पतल के ICU में इलाज करवा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह अज्ञात अपराधी अचानक अस्पताल में घुसे और दनादन गोलियां बरसा कर हत्या के बाद फरार हो गए।
पुलिस को सूचना मिली कि बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे पटना के एक निजी अस्पताल में कुछ हथियारबंद लोगों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी। उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। मृतक चंदन मिश्रा बक्सर जिले का रहने वाला था और फिलहाल हत्या के एक मामले में बेउर जेल में बंद था। तबीयत खराब होने के कारण उसे इलाज के लिए पारस अस्पताल लाया गया था। घटना के समय चंदन मिश्रा का ICU में इलाज चल रहा था जहां गोली लगने के बाद उसकी मौत हो गई। चंदन मिश्रा बेऊर जेल का कैदी था और पैरोल पर बाहर आया था। पुलिस के अनुसार गुरुवार को अस्पताल के अंदर 4 अपराधी घुसे और चंदन मिश्रा को गोली मारकर फरार हो गए। चंदन मिश्रा पर केसरी नाम के एक व्यक्ति की हत्या का मामला चल रहा है। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चौकीदार से पूछताछ की जा रही है कि उसने बिना जांच किए अपराधियों को अस्पताल में कैसे घुसने दिया। इस घटना से अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही शास्त्रीनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। फिलहाल पटना रेंज के आईजी भी वहां पहुंचे हुए हैं और छानबीन जारी है। पुलिस ने अस्पताल के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालना शुरू किया है। बाद में पटना के एसएसपी कार्तिकेय शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मीडिया को बताया कि अस्पताल के अंदर इलाज करवा रहे बक्सर निवासी चंदन मिश्रा को अपराधियों ने कई राउंड गोलियां मारी हैं। उन्होंने दावा किया कि चंदन बक्सर का दुर्दांत अपराधी है जिसपर एक दर्जन से अधिक हत्याओं का मामला दर्ज है। एसएसपी ने कहा कि गैंगवार में हमला किए जाने की संभावना अधिक लग रही है। सीसीटीवी फुटेज में शूटर के चेहरे कैद हुए हैं जो बक्सर पुलिस से शेयर किया जा रहे हैं।