मोतिहारी के मेहसी थाना क्षेत्र के कनकट्टी बाजार में बीते दिन मुहर्रम के ताजिया जुलूस के दौरान पुरानी रंजिश के चलते एक युवक की तलवार से हत्या कर कर दिये जाने की खबर है। मृतक की पहचान 32 वर्षीय अजय यादव के रूप में की गयी है। उसके छोटे भाई ने बताया कि चार-पांच लोगों ने मिलकर ताजिया के बाद उसके बड़े भाई पर तलवार से इतनी बार हमला किया कि वहीं उसकी मौत हो गई। इस हमले में मृतक के भाई धनंजय कुमार और चचेरे भाई नवल किशोर राय भी गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों के अनुसार, यह हमला पंचायत चुनाव के दौरान उपजे विवाद का परिणाम है। बताया जा रहा कि जुलूस में तलवार भांज रहे एक युवक ने अचानक अजय यादव पर हमला कर उसकी हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार मृतक अजय का भाई राजेश यादव पंचायत चुनाव में खड़ा हुआ था। चुनाव के दौरान ही उसका एक स्थानीय युवक निजामुद्दीन से विवाद हुआ था। मुहर्रम के दिन उसी युवक निजामुद्दीन ने अचानक जुलूस देखने पहुंचे अजय यादव पर तलवार से हमला कर दिया। भाई पर हमला होते देख साथ रहे अजय यादव के भाइयों ने जब बीच—बचाव करना चाहा तो हमलावर ने उन पर भी हमला कर दिया। इस घटना के बाद तीनों घायलों को मेहसी पीएचसी लाया गया जहां अजय यादव को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं जख्मी नवल किशोर यादव को मुजफ्फरपुर रेफर किया गया है।
मुहर्रम जुलूस के दौरान हत्या की खबर मिलते ही मौके पर डीएम और एसपी पहुंचे। पुलिस का कहना है कि पुरानी रंजिश के कारण मौका देखकर इस घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज कर 12 संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार निजामुद्दीन और अजय यादव के बीच 15 दिन पहले झड़प हुई थी जिसकी दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज की गई थी। डॉक्टरों ने बताया कि मृतक अजय यादव के सिर में तलवार से गंभीर चोट लगी थी जिस कारण उसकी मौत हो गई।