मुंगेर में अपराधियों ने बीती रात एक वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना जमालपुर प्रखंड के ईटहरी पंचायत की है। मृतक की पहचान वार्ड 17 निवासी राजीव रंजन के पुत्र और वार्ड सदस्य सर्वजीत कुमार उर्फ प्रेमजीत कुमार के रूप में की गई है। घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि मंगलवार की देर शाम काली स्थान विजय नगर के पास एक अज्ञात युवक ने पीछे से आकर प्रेमजीत कुमार के सिर में गोली मार दी। वह नल जल योजना की टंकी से लौट रहे थे जब नकाबपोश बदमाशों ने हमला किया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल प्रेमजीत को इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने बताया कि मृतक काली स्थान विजय नगर के पास वार्ड में होने वाले पानी की सप्लाई को देखने के लिए गया था। इसी दौरान पीछे से घात लगाए एक अज्ञात युवक ने उसके सिर के पिछले हिस्से में गोली मार दी। गोली लगते ही वार्ड सदस्य प्रेमजीत कुमार जमीन पर गिर गया। गोली की आवाज सुनते ही वहां अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी भागे—भागे वहां पहुंचे। परिजनों ने आनन फानन में जख्मी प्रेमजीत कुमार को मुंगेर सदर अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन थोड़ी ही देर बाद चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है।
विदित हो कि मृतक वार्ड सदस्य प्रेमजीत कुमार की शादी दो माह पूर्व ही भागलपुर जिला के घोघा गांव की रहने वाली विनिता कुमारी से हुई थी। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। वहीं हत्या के बाद परिजनों का रो—रो कर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ अभिषेक आनंद, मुफसिल थानाध्यक्ष, बरियारपुर थानाध्यक्ष सहित कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है और मामले की छानबीन में जुट गई है। वही कई पुलिस पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचकर परिजनों से पूछताछ कर रहे हैं।