PATNA : मुंगेर के हवेली में NDA के साथी और जदयू के सांसद ललन सिंह के पक्ष में वोट मांगने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए विपक्ष पर पूरा निशाना साधा है। मुख्यमंत्री ने लालू परिवार को सीधे निशाने पर लेते हुए कहा कि जिनको 15 साल मौका मिला, उन्होंने कुछ काम नहीं किया सिर्फ अपने परिवार को ही आगे बढ़ाते रहे। साथ ही नीतीश कुमार ने मंच से लोगों को फिर से पुराने लालू राज के जंगल राज बताते हुए याद करने को कहा है। साथ ही उन्होंने सवालिए लहजे में कई सवाल भी पूछे हैं।
ललन सिंह के लिए वोट मांगने गए थे सीएम
दरअसल, आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुंगेर लोकसभा के एनडीए उम्मीदवार राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के समर्थन में वोट मांगने पहुंचे थे। जहां, हवेली खड़गपुर के खंड बिहारी में राजद सुप्रीमो लालू यादव पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने मंच से कहा कि जिन लोगों को आपलोगों ने 15 साल मौका दिया। उन्होंने बिहार में क्या काम किया सबको मालूम है। शाम होने के बाद उनके शासन काल में लोग घर से बाहर नहीं निकल पाते थे। 2005 के पहले पूरे बिहार में एक डर का माहौल कायम था। वहीँ उन्होंने तेजस्वी यादव को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि उसको हम ही बनवाए थे बाद में गड़बड़ करने लगा तो हम ही छोड़कर चले आये।
पत्नी के साथ ही बाल-बच्चा को भी बना दिया
लालू यादव के साथ ही उनके परिवार पर तीखा हमला करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 9 गो बाल-बच्चा पैदा किया बीबी को मुख्यमंत्री बनाया, बाल-बच्चा को भी नेता बनवाए, परिवारवाद को बढ़ावा दिया, कांग्रेस भी परिवारवाद पर चल रही है। आगे उन्होंने कहा कि पहले बिहार में सबसे ज्यादा हिंदू-मुस्लिम के बीच तनाव होता रहता था और हमें जब मौका मिला तो बिहार के हित में सिर्फ काम किया जो सबके सामने है। हमने 2005 में सबसे पहले कानून का राज्य कायम किया। सभी जगहों पर हिंदू-मुस्लिम मामले को समाप्त कर मुस्लिम समुदाय के लिए सभी जगहों पर कब्रिस्तान का घेराबंदी किया, मदरसे के लिए भी काम किया। उनके हित में कई काम किए लेकिन ये लोग तो सिर्फ नाम पर वोट का इस्तेमाल किया।
चुनाव के लिए ब्याह करवाया गया
कुख्यात अशोक महतो की पत्नी को मुंगेर से उम्मीदवार बनाये जाने के बाद महागठबंधन पर हमला करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि किसी को भी मैदान में उतार दिया है। आज भी ये लोग ये चाहते हैं कि पुराना वाला राज कायम हो जाय। इसी कारण से ब्याह करवाकर मैदान में उम्मीदवार उतारा गया है। इनलोगों की मानसिकता के बारे में कुछ भी कहने वाली बात नहीं, बस दिख जाता है। हमलोग के शासनकाल में तो पुल-पुलिया के साथ ही सडकों को भी चका-चक करवा दिया गया है। आज बिहार में सुशासन की सरकार है बिहार में किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हो रही है, किसी की कोई मनमानी नहीं चल रही है।