मुंगेर : बिहार में अपराधियों का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा। अपराधी बेख़ौफ़ होकर किसी भी घटना को अंजाम तक पहुंचा रहे हैं। पिछले दिनों मुंगेर के वासुदेवपुर मुहल्ले में दो बइक सवार अपराधियों ने खुलेआम फायरिंग करते हुए फरार हो गया था। घटना का पूरा CCTV फुटेज सामने आ गया है। फुटेज के आधार पर पुलिस ने अपराधियों की पहचान कर ली है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छपेमारी कर रही है। अपराधी शेरपुर निवासी पांडव यादव है।
जानकारी के अनुसार, तीन दिन पहले दो मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने वासुदेवपुर मुहल्ले में आकर कई स्थानों पर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गया था। लेकिन सारा घटना मुहल्ले में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया। अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि अपराधी की पहचान कर ली गई है जल्द से जल्द गिरफ्तार कर के उचित कार्रवाई की जायेगी। अपराधी वासुदेवपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर निवासी पांडव यादव है, पांडव के खिलाफ पहले से हत्या सहित कई मामले दर्ज हैं।