वीआईपी प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता की हत्या क्यों हुई, इसकी बड़ी जानकारी एसआईटी के हाथ लगी है। एसआईटी को हत्या वाली रात का एक सीसीटीवी फुटेज मिला है जिसमें चार लोग घर के अंदर दाखिल होते दिख रहे हैं। फिर वे चारों लोग कुछ देर बाद घर से निकलते हुए दिख रहे हैं। इस आधार पर पुलिस ने चारों संदिग्धों की पहचान की और उन्हें दबोच लिया। सूत्रों ने बताया कि पूछताछ में पुलिस को जीतन सहनी के घर पर लगी तीन बाइकों के राज का भी अंदाजा मिल गया है।
चार लोगों को दबोचा, पूछताछ में जुड़ने लगी कड़ियां
दरभंगा एसएसपी के अनुसार मुकेश सहनी के घर के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि रात साढ़े 10 के करीब 4 लोग घर में दाखिल हुए और कुछ देर बाद वहां से निकल गए। पुलिस को ब्याज पर पैसे और लेनदेन को लेकर कांड को अंजाम देने का शक है। पुलिस पकड़े गए चारों लोगों के मोबाइल डिटेल, आपराधिक इतिहास, मृतक के साथ लेनदेन और इतनी रात को घर जाने के कारणों की जांच कर रही है।
ब्याज, पैसा, गिरवी बाइक के लिए मर्डर!
पुलिस सूत्रों से अब तक की जांच पर जो जानकारी मिली है उसके अनुसार चार संदिग्धों में से दो लोगों ने मृतक से ब्याज पर पैसे लिए थे। एक संदिग्ध ने अपनी बाइक भी गिरवी रखी थी। इसी को छुड़ाने के लिए ये लोग उस रात जीतन सहनी के घर गए। यही नहीं चार में से दो संदिग्धों का हाल में जीतन सहनी से ब्याज को लेकर झगड़ा भी हुआ था और उन्होंने वीआईपी नेता के पिता को धमकी भी दी थी। आशंका है कि इसी लेनदेन और सूदखोरी के चक्कर में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया होगा। फिल पुलिस अभी भी कुछ बातों पर कंफर्म होना चाहती है, इसीलिए वह खुलकर कुछ नहीं बोल रही।