दरभंगा और मुजफ्फरपुर में मुहर्रम जुलूस के दौरान जमकर उपद्रव और गैरकानूनी हरकत की खबर है। जहां दरभंगा के दो थाना क्षेत्रों में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प की खबर है, वहीं मुजफ्फरपुर के सकरा में दो गुटों के बीच झड़प के बाद वहां जुलूस में फिलिस्तीन का झंडा लहराए जाने की सूचना है। मुहर्रम जुलूस में फिलिस्तीनी झंडा लहराए जाने का एक वीडियो भी काफी वायरल है। इसके साथ ही मुहर्रम के दौरान बिहार के अलग—अलग करीब 10 जिलों से हिंसा और उपद्रव की खबर है। बताया जाता है कि सीतामढ़ी के सुरसंड, समस्तीपुर, कटिहार, भागलपुर से भी हिंसक झ़ड़प की घटनाएं सामने आईं हैं। इन सभी जिलों में तनाव के बीच भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। कटिहार में एक मंदिर पर मुहर्रम जुलूस के दौरान पथराव की सूचना है जिसके बाद वहां काफी सतर्कता बरती जा रही है।
दरभंगा के केवटी और बिरौल में हिंसक झड़प
दरभंगा से मिली जानकारी के अनुसार यहां केवटी थाना क्षेत्र के गठौली गांव में मोहर्रम में ताजिया मिलान कर वापस लौटने के दौरान दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस झड़प में दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गए। एक जख्मी युवक ने बताया कि मारपीट में घायल एक युवक ने बताया कि रात में वह अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी ताजिया मिलान से लौट रहे दूसरे पक्ष के लोगों ने उसपर लाठी डंडे से हमला कर दिया। जब तक कोई कुछ समझ पाता, कई लोगों के सिर फट गए। सूचना पर पहुंचे केवटी के भाजपा विधायक मुरारी झा ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा कि इसमें चौकीदार की भूमिका की जांच होनी चाहिए क्योंकि हिंसा भड़काने में उसकी भी भूमिका रही है। वहीं दरभंगा के ही बिरौल के अकबरपुर बेक गांव में मोहर्रम के मौके पर एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर जमकर हिंसक झड़प हुई। विवाद के दौरान जमकर पथराव हुआ, जिससे गांव का माहौल अशांत हो गया। फिलहाल दोनों ही जगहों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।
मुजफ्फरपुर में फिलिस्तीनी झंडे का वीडियो वायरल
इधर मुजफ्फरपुर जिले के जजुआर थाना क्षेत्र में मुहर्रम के ताजिया जुलूस के दौरान फिलिस्तीनी झंडा लहराने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में बड़ी संख्या में लोग शामिल हैं और कुछ युवक हाथों में तलवार जैसी सामग्री लिए हुए भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सैकड़ों की भीड़ के बीच एक युवक फिलिस्तीनी झंडा लहरा रहा है, जबकि अन्य लोग ताजिया उठाए हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान भारतीय तिरंगा झंडा भी जुलूस में लहराया जा रहा था। इससे पहले जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र में भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक युवक फिलिस्तीन का झंडा लहराते हुए दिखा था। हालांकि, वहां पर जुलूस में शामिल युवक ने थोड़ी देर बाद खुद ही वह झंडा हटा लिया था। उस घटना का भी वीडियो एक स्थानीय व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाला, जो तेजी से वायरल हो गया।