मोतिहारी : मोतिहारी के बंजरिया थाना क्षेत्र के अजगरी गांव में महावीरी झंडा खेलने के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर चाकूबाजी हुई। इस चाकूबाजी की घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अजगरी गांव निवासी कृष्णनंदन राम के 35 वर्षीय बटे राजकुमार के रूप में हुई है। जो एक शिक्षक था। घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीँ, अभी तक किसी के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है।
दो पक्षों के बीच खूब हुई चाकूबाजी
जानकारी के अनुसार, बीती रात मोतिहारी के बंजरिया थाना क्षेत्र के अजगरी गांव में गांव के लोग महावीरी झंडा खेल रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर चाकुओं से हमला करने लगा, इस हमला में कृष्णनंदन राम के 35 वर्षीय पुत्र राजकुमार को चाकू से मारकर लहूलुहान कर दिया गया। आनन फानन में राजकुमार को अस्पताल ले जाय गया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना में कई लोग घायल हो गए। घटना के बाद वहां, चीख-पुकार शुरू हो गई।
दो को गंभीर हालत में भर्ती कराया
घटना की जानकारी मिलते ही दल-बल के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया और घायल होने की वजह से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बंजरिया थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने बताया कि बीती रात हमवीरी झंडा खेलने के दौरान हुए किसी बात को लेकर हुए विवाद में चाकूबाजी हुई। इस चाकूबाजी में कई लोग घायल हो गए वहीँ, दो लोग की गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। आगे की कार्रवाई के लिए छानबीन की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।