मोतिहारी : बिहार के मोतिहारी में बेख़ौफ़ अपराधियों ने धारदार हथियार से आलू-प्याज का था थोक व्यवसायी की निर्मम हत्या कर दी है। घटना पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र की है। सूचना के बाद पहुंची पुलिस टीम शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीँ, अन्य पहलुओं से जांच के लिए मुजफ्फरपुर से आयी फॉरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच की व नमूने एकत्र किए।
धान के खेत में मिला शव
जानकारी के अनुसार, पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के चैता पंचायत के बाजार टोला वार्ड नंबर तीन निवासी छोटे लाल साह(40) जो आलू-प्याज का था थोक व्यापार करता था। वो घर से कुछ दूर स्थित अपने धान की फसल में मोटर से धान के खेत में पानी पटाने गया था। लेकिन, अपराधियों ने रात में सोये अवस्था में धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। रात में किसी को पता नहीं चला। अहले सुबह लोग जब खेत की ओर निकले तो देखा उसका शव पड़ा हुआ था।
पुलिस-फॉरेंसिक टीम पहुंची
सूचना मिलते ही डीएसपी सुबोध कुमार, इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष शकुन्तला कुमारी घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उसके बाद पीड़ित परिवार और ग्रामीणों की मांग पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया। मुजफ्फरपुर से आयी फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की व नमूने एकत्र किए। पुलिस क कहना है कि बहुत जल्द मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।