पटना : विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आरएसएस संघ प्रमुख डॉ० मोहन राव मधुकर भागवत के पांच दिवसीय बिहार दौरे को लेकर राजनीतिक सियासत तेज हो गई है। कार्यकर्ताओं में ख़ुशी का माहौल है। वहीँ, पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बिहार दौरा के बाद अब आरएसएस प्रमुख्य का चुनाव से पहले बिहार आगमन को लेकर चुनावी माहौल और गर्म हो गया है।
दरअसल, आरएसएस संघ प्रमुख मोहन भागवत 6 मार्च बुधवार को बिहार के सुपौल में सरस्वती विद्या मंदिर के नए भवन का उद्घाटन करने के लिए आने वाले हैं। इस दौरान वे अन्य संगठनों के पदाधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे। साथ में हिंदुत्व, शिक्षा और सामाजिक एकता पर चर्चा करेंगे। वहीँ, राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी और आरएसएस ने बिहार पर फोकस बढ़ा दिया है। इसी कारण से भाजपा के प्रमुख्य नेता और संघ प्रमुख बिहार आ रहे हैं।
मालूम हो कि, 2025 में बिहार विस चुनाव होना है। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर हाल ही में बिहार का दौरा कर चुके हैं, जिससे चुनावी माहौल गर्म है। वहीँ, अब RSS संघ के सर संघचालक मोहन भागवत का पांच दिवसीय प्रवास के लिए बिहार आना। चुनाव के मद्देनजर काफी मायने रखता है। RSS प्रमुख 5 मार्च को पटना पहुंचेंगे और संघ के पूर्व विभाग संघचालक एवं विश्व संवाद केंद्र के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत श्रीप्रकाश नारायण सिंह के घर जाकर उनके परिजनों से मिलेंगे। उसके बाद मुजफ्फरपुर स्थित संघ कार्यालय में रात्रि विश्राम करेंगे।