आज गुरुवार को एक वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक विधायक चुनाव प्रचार के दौरान नोट बांटते नजर आ रहे हैं। राजद ने इस वीडियो का हवाला देते हुए चुनाव आयोग से इसपर कार्रवाई की मांग की है। वायरल वीडियो वैशाली के किसी जगह का है जहां चुनाव प्रचार के दौरान विधायक राजू सिंह की हरकत कैमरे में कैद हो गई। इस वीडियो में विधायक राजू सिंह के साथ लोजपा कैंडिडेट वीणा देवी भी मंच पर खड़ी नजर आ रही।
RJD ने की चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग
हालांकि वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की गई है और न यही पता चला कि यह कब का है। लेकिन इसमें दिख रहा कि मंच पर बीजेपी विधायक अपने कुर्ते की बाईं जेब से नोटों की गड्डी निकालते हैं। इसके बाद उसे नीचे छुपाने वाले अंदाज में देखते हैं, फिर उससे एक नोट निकालकर एक शख्स को देते हैं और बाकी बचे नोटों को कुर्ते की दाईं जेब में रख लेते हैं। राजद प्रवक्ता प्रियंका भारती ने इस वीडियो को टैग करते हुए ट्वीट किया कि भाजपा ने चंदा दो, धंधा लो स्कीम से अकूत उगाही की ताकि चुनाव में खलेआम नोट से वोट खरीदा जा सके।
विधायक राजू कुमार सिंह का राजनीतिक करियर
राजू कुमार सिंह बिहार विधानसभा के सदस्य हैं। उन्होंने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में वीआईपी टिकट पर साहेबगंज विधानसभा सीट से जीत हासिल की थी। लेकिन हाल में वे वीआईपी के अन्य दो विधायकों के साथ पार्टी छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया। राजू सिंह ने राजनीति में अपना करियर लोक जनशक्ति पार्टी से शुरू किया था।