ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा में प्रश्नपत्रों की छपाई और उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में करोड़ों की राशि का गबन किये जाने का मामला सामने आया है। इसको लेकर निगरानी की एक टीम डीएसपी के नेतृत्व में जांच के लिए पहुंची है। 20 करोड़ से अधिक के इस गबन के मामले में तत्कालीन कुलपति, रजिस्ट्रार, वित्तीय सलाहकार, वित्त पदाधिकारी सहित कई अन्य विवि अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है। निगरानी टीम इसी की जांच और आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
बताया जाता है 2021 में रोहित कुमार ने सूचना के अधिकार के तहत निगरानी में ललित नारायण मिथिला विश्विद्यालय में भ्रष्टचार कर सरकारी राशि के गबन किये जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। अब विवि के वर्तमान कुलपति डा संजय कुमार चौधरी ने बताया कि सरकारी राशि गबन की जांच करने पटना से निगरानी की टीम आई हुई है। विश्विद्यालय प्रशासन निगरानी टीम को जांच में पूरा सहयोग करेगा। जो भी फाइलें टीम के द्वारा मांगी जाएगी उन्हें उपलब्ध करा दिया जाएगा।