JDU ने सोमवार को RJD सुप्रीमो लालू यादव पर परिवारवाद को लेकर जबर्दस्त तंज कसते हुए कहा कि आप तो फर्स्ट पोस्ट, फर्स्ट परिवार के एक्सपर्ट रहे हैं, फिर बेटी मीसा भारती को राजद संसदीय दल का नेता बनाने में देरी क्यों कर रहे। जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने राजद अध्यक्ष लालू यादव से विनम्र अनुरोध करते हुए कहा कि जगजाहिर है कि आपकी पार्टी के लिए प्रथम पद आपके परिवार के लिए आरक्षित है। ऐसे में कर डालिए जो करने वाले हैं। हम तो जानते ही हैं कि आपकी पार्टी की नीति ही ‘फर्स्ट पोस्ट, फर्स्ट परिवार’ की रही है।
बेटियां अब बेटों से कम कहां, तो जल्दी कीजिए
जदयू नेता ने राजद सुप्रीमो को नसीहत दी कि आज बेटियां बेटों से कम कहां हैं। पाटलिपुत्र संसदीय सीट से आपकी बेटी मीसा पहली बार लोकसभा पहुंची हैं। ऐसे में जल्दी कीजिए, इसमें शर्म किस बात की। परिवारवाद तो आपके लिए एक खेल की तरह है। मालूम हो कि लालू ने हाल के लोकसभा चुनाव में अपनी दो बेटियों को चुनावी मैदान में उतारा था। इनमें एक रोहिणी आचार्य तो सारण से हार गईं लेकिन बड़ी बेटी मीसी भारती चुनाव जीती हैं।
परिवारवाद लालू की सबसे कमजोर नस, जानें कब..क्या किया
लालू यादव पर सबसे बड़ा राजनीतिक हमला परिवारवाद को लेकर ही होता है। हाल के चुनाव में भी जदयू—भाजपा ने उनपर जमकर हमले किये। लालू ने भ्रष्टाचार के आरोप में जब सीएम की कुर्सी छोड़ी थी तब अपनी पत्नी राबड़ी को उन्होंने मुख्यमंत्री बनाया था। इसके बाद उनके दोनों पुत्र विधायक और मंत्री बने। उनके छोटे पुत्र तेजस्वी यादव तो अभी बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं।