भोजपुर के आरा शहर में एक चौथी कक्षा में पढ़ने वाली 9 साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या से हड़कंप मच गया है। बच्ची बीती देर शाम को मोहल्ले के ही एक दुकान पर आटा लेने गई थी। लौटने के बाद उसने अपने पिता से बताया कि उसे रास्ते में मिले नारायण चाचा ने काम से बुलाया है। इसके बाद बच्ची अपने पिता से कहकर आरोपी के घर गई। बाद में उसका शव आरोपी के घर में पलंग के नीचे से मिला। गुस्साए लोगों ने आरोपी की पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पकड़ा गया आरोपी आरा नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत धरहरा हनुमान टोला मुहल्ले का रहने वाला है। आरोपी का नाम नारायण साव उर्फ वकील है, जो कि कबाड़ी की गाड़ी चलाने का काम करता है। आरोपी पहले भी शराब बेचने और पीने के मामले में जेल जा चुका है।
वारदात की खबर किसी को पता नहीं चले, इसलिए आरोपी ने उस बच्ची को मुंह में कपड़ा ठूंस पटक पटककर मार डाला। जब तक मासूम की मौत नहीं हो गई, तब तक वो उसे मारता रहा। मौत हो जाने के बाद उसने मासूम के शव को अपने घर में ही पलंग के नीचे छुपा दिया। काफी समय बीत जाने के बाद बच्ची अपने घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उससे ढूंढना शुरू कर दिया। परिजनों को शक हुआ तो नामजद आरोपी के घर की तलाशी ली गई। वहां बच्ची पलंग के नीचे मृत अवस्था में मिली। बच्ची के पिता ने बताया कि उनकी बेटी शाम को आटा लेने दुकान गई थी। वापस आने पर उसने बताया कि नारायण चाचा ने बुलाया है। इसके बाद वह वहां चली गई।
काफी देर तक बच्ची जब घर नहीं लौटी तो परिजन उसे ढूंढते हुए आरोपी नारायण साव के घर पहुंचे और बच्ची के बारे में पूछा। नारायण साव ने बच्ची के वापस अपने घर लौट जाने की बात कही। परिजन फिर दूसरी जगह ढूंढने लगे। लेकिन जब बच्ची का कुछ पता नहीं चला तो परिजन दोबारा नारायण के घर गए। इस बार उन्होंने घर की अच्छी तरह तलाशी ली तो बच्ची का शव पलंग के नीचे मिला। इसके बाद मोहल्ले में कोहराम मच गया और लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित लोगों ने आरोपी नारायण साव को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। घायल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। मौके पर पुलिस और FSL की टीम ने सबूत इकट्ठा किए और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मुहल्ले के लोगों ने बताया कि आरोपी की पत्नी दो महीना पहले ही उसे छोड़ कर भाग गई है। आरोपी अपने घर मे अकेले रहता था। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने आरोपी के घर की जांच पड़ताल की तो नशे की कई सामग्री भी बरामद हुई है।