नवादा : खबर नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड के जोगियामारण पंचायत उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय भगवानपुर की है जहां विद्यालय में पढ़ाई-लिखाई नहीं होती है। वहां ग्रामीण अपने जानवरों को बांधकर चारा खिलाते हैं। वह स्थान सरकारी स्कूल की है, लेकिन स्थानीय ग्रामीण वहां अतिक्रमण कर गाय-भैंस का तबेला बना दिया है, जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है।
ग्रामीणों ने उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल को पशुओं का तबेला बना दिया गया है । ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर को अतिक्रमण मुक्त करवाकर चहरदीवारी निर्माण की मांग की है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कई बार बीईओ को आवेदन भी दिया, लेकिन इस संदर्भ में बीईओ के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। लिहाजा शिक्षक से लेकर बच्चे सभी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।