बांका से एक हैरान करने वाली खबर आई है जहां स्कूल के मिड डे मील में बच्चों को अंडा देने की जगह मास्टर साहब ने केला थमाया तो बवाल हो गया। मामला बेलहर प्रखंड के तरैया पंचायत के एनपीएस पेकाहा स्कूल का है। बच्चों ने इसे लेकर न सिर्फ हंगामा किया, बल्कि कक्षाओं का बहिष्कार कर वे बीडीओ आफिस पहुंच गए और इसकी बजाप्ता शिकायत की।
स्कूल के बच्चे जब प्रखंड कार्यालय पहुंचे तो वहां बीडीओ कार्यवश बाहर गए हुए थे। इसके बाद छात्रों ने प्रखंड कर्मियों को बताया कि मिड डे मील में अंडा देने की बारी आई तो मास्टर साहब ने उन्हें सड़ा हुआ केला पकड़ा दिया। छात्रों ने स्कूल से मिला सड़ा हुआ केला भी बीडीओ कार्यालय के कर्मियों को दिखाया। छात्रों की शिकायत बीडीओ तक पहुंचाने की बात कह उन्हें वापस भेजा गया।
मामले की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। मामले की जांच की जा रही है। छात्रों का आरोप है कि स्कूल में मेन्यु अनुसार एमडीएम का संचालन नहीं होता है। वहीं स्कूल की प्रधान शिक्षिका ने बताया कि कुछ ग्रामीण साजिश के तहत बच्चों को उकसा रहे हैं। कुछ केले खराब निकले जिन्हें बदल दिया गया था। वहीं एमडीएम साधन सेवी ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।