बिहार के 42 सरकारी स्कूलों के हेडमास्टरों से 16 लाख रुपए वसूलने का आदेश जारी किया गया। इन हेडमास्टरों पर मीड डे मील यानि MDM में गड़बड़ी करने का आरोप है। इनके स्कूलों में वास्तविकता से अधिक बच्चों की संख्या बताकर राशि हड़पने की जांच की गई। जांच में दोषी पाए जाने पर शिक्षा विभाग ने इनपर 16 लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना लगाते हुए इस राशि की वसूली का आदेश दिया है।
शिक्षा विभाग को विभिन्न जिलों से शिकायतें मिली थीं कि स्कूलों में MDM खाने वाले बच्चों की संख्या को बढ़ाकर दिखाया जा रहा है। यानि कि स्कूलों में MDM खाने वाले बच्चे कम होते हैं, लेकिन रिकॉर्ड में उनकी संख्या ज़्यादा दिखाई जाती है। इसके बाद MDM निदेशालय से इन शिकायतों की जांच कराई गई और औचक निरीक्षण दलों को भेजा गया। यह पाया गया कि स्कूलों में मिड डे मील संबंधी शिकायतें सही हैं। शिकायतों के ये सभी मामले 13 जून से 31 जुलाई के बीच की हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर शिक्षा विभाग ने इन 42 प्रधानाध्यापकों से 16 लाख रुपये से अधिक की वसूली का आदेश दिया गया।