पटना : ‘‘राज्य में परिवार नियोजन कार्यक्रम‘‘ के अंतर्गत उपलब्ध सेवाओं के प्रति आमजन में जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि 10 मार्च से 29 मार्च तक राज्य में मिशन परिवार विकास अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत 10 मार्च से 16 मार्च तक दम्पत्ति संपर्क सप्ताह तथा 17 मार्च से 29 मार्च तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य परिवार नियोजन कार्यक्रम के अंतर्गत उपलब्ध सेवाओं के प्रति आमजन में जागरूकता लाना तथा योग्य एवं इच्छुक दम्पत्तियों को इच्छित सेवाएं प्रदान करना है।
आगे उन्होंने कहा कि दम्पत्ति सम्पर्क पखवाड़ा के दौरान सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी 10 मार्च से 16 मार्च तक अपने क्षेत्र के अंतर्गत आमजन में जागरूकता फैलाएंगे। प्रचार प्रसार के दौरान सही उम्र में शादी,शादी के कम से कम दो साल के बाद पहला बच्चा, दो बच्चों में कम से कम तीन साल का अंतर, प्रसव बाद परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी उपाय के बारे में आमजन को जागरूक करेंगे। वहीं परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी पर भी जोर देंगे। इसके अलावे परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा के दौरान सभी रेफरल अस्पतालों में नसबंदी शिविर का आयोजन नजदीकी सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से स्थापित करते हुए सुनिश्चित किया जाएगा। प्रसव या सुरक्षित गर्भपात के लिए आने वाली महिलाओं को लेवर रूम में परिवार कल्याण परामर्शी, एएनएम एवं स्टाफ नर्स के माध्यम से बंध्याकरण व अन्य उपायों के लिए प्रेरित किया जाएगा।
पांडेय ने बताया कि इस अभियान के दौरान माह की 21 तारीख को परिवार नियोजन दिवस का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन सभी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तथा क्रियाशील हेल्थ सब सेंटर पर आयोजित किया जाएगा। अभियान के सफल संचालन के लिए माननीय सांसद, विधायक, पंचायती राज संस्था के सदस्य, शहरी स्थानीय निकाय, स्वास्थ्य कर्मी एवं सिविल सोसाइटी के सदस्यों का सहयोग लिया जाएगा। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग, सहयोगी संस्थाओं तथा अंतरविभागीय समन्वय स्थापित कर उन्मुखीकरण कार्यशाला भी आयोजित किया जाएगा। समुदाय स्तर पर आमजन को उत्प्रेरित करने में आशा, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी, विकास मित्र आदि की भूमिका महत्वपूर्ण होगी।